Himachal: ढली-कैथलीघाट फोरलेन पर शकराल पुल के एक पिलर की ऊंचाई तीन कुतुब मीनार के बराबर

ढली-कैथलीघाट फोरलेन पर शोघी के पास 705 मीटर लंबी संगल सुरंग के मंगलवार को दोनों छोर मिल गए। एनएचएआई हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित की अध्यक्षता में सुरंग की ब्रेकथू सेरेमोनी हुई। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने कहा कि इस टनल के ऊपर पहाड़ी पर पांच हजार पेड़ हैं। अगर टनल नहीं बनती तो फोरलेन बनाने के लिए पहाड़ी काटनी पड़ती।

हमने पांच हजार पेड़ों को बचाने के साथ पहाड़ी को काटने से बचाया है।  प्रोजेक्ट के तहत अभी और नौ और टनल बननी हैं। उसमें भी हजारों पेड़ों के अलावा पहाड़ कटने से बच जाएंगे। दिसंबर 2026 तक यह फोरलेन बनकर होगा। फोरलेन बनने से कैथलीघाट से ढली के बीच दूरी करीब 15 किमी कम होगी और दो से ढाई घंटे के समय की बचत होगी। शिमला शहर में प्रदूषण भी कम होगा।

Related posts

Leave a Comment